जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोविड टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट ऑस्ट्रेलिया राज्य के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया लौट रहे यात्रियों के लिए भारत में हो रहे कोविड-19 टेस्ट के नतीजे या तो सही नहीं हैं या तो भरोसेमंद नहीं है।
मैकगोवन ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट रिपोर्ट भरोसेमंद न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की व्यवस्था पर असर पड़ रहा है और नई मुश्किलें पैदा हो रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने भारत से लौटे चार यात्रियों को कोविड पॉजिटिव पाया है। इन चारों को पर्थ के एक होटल में क्वारंटीन में रखा गया है।
ये भी पढ़े: आपदा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर लूटने वाले 44 आरोपी पहुंचे जेल
ये भी पढ़े:इस कॉफी को पीने से बढ़ती है इम्युनिटी पावर, जानें कैसे…
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से बात करते हुए मार्क मैकगोवन ने कहा, “आज सवेरे हुई टीम का आपात बैठक में मुझे बताया कि
एक उड़ान से ऑस्ट्रेलिया आए 79 में से 78 यात्री भारत गए थे। हमारा अनुमान है कि इनमें और अधिक कोविड पॉजिटिव मामले पाए जा सकते हैं।”
मार्क ने कहा कि, कुछ टेस्ट जो भारत में किए जा रहे हैं वो या तो सही नहीं है या फिर उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। साफ तौर पर इस कारण से दिक्कतें पेश आ रही हैं।”
I can confirm that no new local cases of COVID-19 were detected in the past 24 hours – another great result.
Today, four cases of COVID-19 have been reported, these are all related to returned travellers from India and they are all in hotel quarantine. pic.twitter.com/UxfcJv9ciB
— Mark McGowan (@MarkMcGowanMP) April 27, 2021
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आने वाले अधिकांश लोग जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं वो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वहां की व्यवस्था में खामियां हैं।
ये भी पढ़े: भारत में कोरोना महामारी के चलते लाशों से भर गए हैं श्मशान : WHO
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी पर लिखने वाले आस्ट्रेलियाई अखबार को भारतीय उच्चायोग ने क्या कहा?
मैकगोवन ने सवाल किया, “यात्रा करने वाले लोगों के टेस्ट के नतीजे अगर गलत हैं या फिर वो गलत रिपोर्ट पेश कर उड़ान तक पहुंच रहे हैं तो इसके पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। इसी कारण यहां हम लोगों को पररेशानी हो रही है।”
मैकगोवन ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से अपील की कि बेहद जरूरी न होने पर वो भारत की यात्रा न करें।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पर्थ में कोरोना संक्रमण का जो पहला मामला दर्ज किया गया है वो यात्री हाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए भारत आए थे।
भारत के लिए मदद भेजेगा ऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया की गृह मंत्री कैरन एंड्रयूज ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण भारत में स्थिति चिंताजनक हो गई है।
उन्होंने कहा, “रोज संक्रमण के सैंकड़ों-हजारों मामले सामने आ रहे हैं, लोगों की मौतें हो रही हैं। वहां स्थिति बहुत बुरी है।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत के लिए आपात मानवीय मदद भेजने की संभावना तलाश रही है।
उन्होंने कहा, “फिलहाल भारत को जरूरी वेन्टिलेटर और ऑक्सीजन मुहैय्या कराने को लेकर चर्चा जारी है। हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि हम और क्या कर सकते हैं। साथ ही वहां फंसे यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने पर भी विचार हो रहा है।”
ये भी पढ़े: कोरोना : बीते 24 घंटों में 3,23,144 नए मामले, 2771 मौतें
ये भी पढ़े:… तो हालात ऐसे हैं कि घर पर भी मास्क पहने तो बेहतर है
इससे पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तीन सप्ताह के लिए रोक दिया है।
उन्होंने कहा कि 15 मई को फिर से उड़ानों को बहाल करने पर विचार किया जाएगा।