जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उसके जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला में विजय हासिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष युगल के खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है।
दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार एबडेन के साथ आज यहां करीब दो घंटे तक चले रोमांचक संघर्ष में थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से पराजित किया।
सेमीफाइनल में पहला सेट 32 मिनट में 6-3 से अपने नाम कर मुकाबले में अपना दबदबा कायम किया जबकि दूसरे सेट में उनको हार देखनी पड़ी और दूसरे सेट में 3-6 से हार गए थे लेकिन तीसरे सेट में जोरदार संघर्ष देखने को मिला और 6-6 से बराबर रहने पर मैच टाईब्रेकर में गया, जिसे बोपन्ना-एबडेन ने 10-7 से और सेट 7-6 से जीत लिया। इसी के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया।