जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अगले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
ट्विटर पर पीसीबी ने इस सिरीज का शेड्यूल भी जारी किया है।
हाल ही में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा एक मैच ठीक पहले रद्द करके वापिस लौट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान में पूर्व निर्धारित सिरीज में खेलने से इंकार कर दिया था।
इन घटनाओं के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा काफी अहम है। इस सिरीज के दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी 20 मैच खेला जाएगा।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2021
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस टूर के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर खेलने से ख़ुश है। ये बहुत प्रतिक्षित श्रृंखला होगी एक ऐसे देश में जो क्रिकेट और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए जोश से भरा रहता है।”
यह भी पढ़ें : राफेल डील में नया खुलासा, बिचौलिए को घूस में दिए गए 65 करोड़
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ के सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सिरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है। पहला टेस्ट 3-7 मार्च कराची में, दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च रावलपिंडी में और तीसरा टेस्ट 21-25 लाहौर में खेला जायेगा।
इस टूर के तीनों वनडे मैच 29 मार्च, 31 मार्च और दो अप्रैल को लाहौर में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी 20 मैच भी लाहौर में ही पांच अप्रैल को खेला जाएगा।
“Cricket Australia is excited about the prospect of touring Pakistan next year for what will be a highly anticipated series in a country so incredibly passionate about the game and their national team.”
Nick Hockley, Cricket Australia CEO 🇦🇺 pic.twitter.com/afmx9LUzEl
— Cricket Australia (@CricketAus) November 8, 2021
सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रावलपिंडी के स्टेडियम में जाने से इनकार कर दिया। यहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना था।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट : सेलेक्शन के नाम पर ‘स्कैम’, खिलाड़ी से वसूले 10 लाख
यह भी पढ़ें : आरटीआई में खुलासा, भारत में 33 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित
न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने आई थी। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में तीन एक दिवसीय मुकाबला खेला जाना था। इसके बाद लाहौर में पांच टी20 मैचों की सिरीज खेलने का कार्यक्रम भी था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा था कि, “पाकिस्तान में खतरे के स्तर में वृद्धि को देखते हुए और न्यूजीलैंड टीम के सुरक्षा सलाहकारों से मशविरा करने के बाद फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड यह दौरा जारी नहीं रखेगा।”
इसके बाद इंग्लैंड ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।