सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। क्विंटन डीकॉक (109) के शतकीय प्रहार और एडन मार्क्रम (56) के बल पर दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर एक दिवसीय विश्व कप के मुकाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का दम निकलता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि उसके छह विकेट केवल 90 रन पर खो दिए थे और तब यहीं लग रहा था कि कंगारू शायद 150 के अंदर सिमट जाये लेकिन बाद में किसी तरह से पूरी टीम को 40.5 ओवर के खेल में 177 रनों पर ढेर हो गई।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले को 134 रन से जीत कर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की जबकि कंगारुओं को लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी है। हालांकि पिच पहली पारी में बेहतर नजर आई और इस पर स्कोर लंबा बना लेकिन दूसरी पारी में पिच पूरी तरह से टूटती हुई नजर आई।
यहां देखने वाली बात है कि जिस पिच को लेकर कोई कुछ कहने से बच रहा था। उसी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगा डाले लेकिन उसी पिच पर बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये। इस मैच में जहां एक ओर रबाडा की रफ्तार देखने को मिली तो वहीं स्पिनरों के लिए ये पिच मददगार साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने दो और जंपा ने एक विकेट चटकाये तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केशव महाराज ने दो व शम्सी ने दो विकेट चटकाये। कुल मिलाकर पिच को देखकर अब यही लग रहा है कि आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा।
अटल बिहारी इकाना स्टेडियम की नये सिरे से संवारी गयी पिच पर डीकॉक ने पहले कप्तान तेम्बा बवुमा (35) के साथ 108 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत आधार दिया।
डीकॉक को यहां पर खेलने का पूरा फायदा मिला क्योंकि वो आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलते हैं और इकाना लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड भी था।
डीकॉक के अलावा रासी वान दर दुसें (26),एडन मार्क्रम (56) और हेनरिक क्लासेन (29) ने तेज रफ्तार में खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने काफी मदद की।
एक समय 35 ओवर में 200 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा था मगर डिकॉक के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इसपर रोक लगा दी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी हालत शुरू में खराब हो गई और आधी टीम 100 से कम स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
अगर देखा जाये तो 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व विजेता रहने वाली कंगारू टीम इस बार के विश्व कप में पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है। कगिसो रबाडा (33 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने डेविड वार्नर,स्टीव स्मिथ,मार्कस स्टॉयनिस और मिचेल मार्श जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
लुंगीसानी एनगिडी (18 रन पर एक विकेट) ने वार्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरू में सदमे लाने का काम किया। कुल मिलाकर देखा जाये तो पहले मुकाबले इकाना की पिच अच्छी नजर आ रही है और यहां पर आने वाले दिनों में हाई स्कोरिंग के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।