Monday - 30 December 2024 - 11:51 PM

मेलबर्न TEST में मिली हार से WTC Final की राह हुई मुश्किल भरी

जुबिली स्पेशल डेस्क

मेलबर्न। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को 184 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से अपराजेय बढ़त बना ली।

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच जीत जाती है लेकिन इसके बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के रिजल्ट पर अपनी पैनी नजर बनानी होगी।

इसके साथ सीरीज के परिणाम पर भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पहुंचना निर्भर है। ऐसे में भारत को दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज़ 0-2 से हार जाए। किसी भी अन्य परिणाम से ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्ऱीका के साथ फ़ाइनल 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. जिसके काऱण भारत की उम्मीदें टूट जायेगी और बाहर हो जायेगा।

यशस्वी जायसवाल ((84)) और ऋ षभ पंत ( 30) की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चायकाल तक तीन विकेट पर 119 रन बनाकर मैच में फिलहाल अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था। भारत को अभी जीत के लिए 220 रनों की जरूरत है और उसके सात विकेट शेष है।

इससे पहले आज सुबह के सत्र में दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नेथन लायन (41) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 234 रन के स्कोर पर रोक दिया।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाये जबकि मोहम्मद सिराज को तीन विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट जल्दी ही गवां दिए। उसने मात्र 25 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान रोहित शर्मा (नौ) और केएल राहुल (शून्य) पर ढेर हो गए।

Yashasvi Jaiswal brought up his fifty and a solid stand with Rishabh Pant•Dec 30, 2024•Getty Images

इन दोनों बल्लेबाजों को पैट कमिंस ने चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली (पांच) को मिचेल स्टार्क ने फिर आउट करने में सफलता हासिल की। भारत ने तीन अहम विकेट सिर्फ 33 रन पर खो दिया था लेकिन इसके बाद पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाली और धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जवाब देना शुरू कर किया। इस दौरान दोनों ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चायकाल तक 79 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 54 ओवरों में चायकाल तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिये है और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 63) और ऋषभ पंत (28) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की ओर पैट कमिंस ने दो विकेट लिये। मिचेल स्टार्क ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत के लिए आज का दिन काफी अहम है, अगर आज भारत जीत जाता है तो विश्व सीरीज के फाइनल में पहुंंचने की उम्मीदें परवान चढ़ेगी। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com