जुबिली स्पेशल डेस्क
सिडनी। हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर के तूफानी तेवर की बदौलत भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना डाली है।
इसके साथ ही भारत ने वन डे सीरीज की हार का बदला टी-20 अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया था।
जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाकर भारत को जीत की राह दिखा डाली।
श्रेयस अय्यर ने नाबाद 12 रन बनाये। इसके आलावा शिखर धवन ने 36 गेंदों पर चार चौके व दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने 24 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के की मदद से 40 रन बनाये। दूसरी ओर केएल राहुल ने 30 व संजू सैमसन ने 15 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि विराट का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का अच्छा स्कोर बनाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच को शामिल नहीं किया था क्योंकि वो चोटिल थे।
उनके न खेलने पर विकेटकीपर वेड ऑस्ट्रेलिया टीम के कमान संभाल रहे थे। विकेटकीपर वेड ने शानदार बल्लेबाजी 32 गेंदो में 58 रन की तेज पारी खाली। इस मैच में कप्तानी संभल रहे विकेटकीपर वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान वेड 10 चौके व 1 छक्का लगाया।
What a calamity! #AUSvIND pic.twitter.com/2NeeTB4ixT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
स्मिथ ने 38 गेंदों पर 46 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। स्मिथ ने 38 गेंदों पर 46 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन, मोएसिस हेनरिक्स ने 18 गेंदों में एक छक्के के सहारे 26 रन और मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रनों का योगदान दिया।
How about this start from Matthew Wade!
Watch live on @FoxCricket and KayoSports:
https://t.co/KEpZrVTqWs #AUSvIND pic.twitter.com/Ym42dpwR10— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इंडिया की तरफ से टी नटराजन ने दो विकेट चटकाये। शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाये।
Captain @imVkohli has won the toss in the 2nd T20I and #TeamIndia are bowling first. pic.twitter.com/ajsRMPl5eb
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
भारत प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान) मार्कस स्टोयनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, डैनियल सैम्स, एडम जाम्पा, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाई