जुबिली न्यूज डेस्क
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच में टीम इंडिया पलड़ा भारी कर दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है। जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं। भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली है। अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़
मेजबान टीम के लिए कैप्टन टिम पेन (73*) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और वह नाबाद लौटे। पेन ने 99 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके लगाए। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे पेन एक छोर पर जमे रहे और नाबाद लौटे।