जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने की कानूनी लड़ाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा है कि जोकोविच को आस्ट्रेलिया ने चिकित्सा छूट के आधार पर देश में आने का भरोसा नहीं दिया था।
ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा कि नोवाक जोकोविच ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के कोविड बॉर्डर नियमों के अनुसार कोई भी विदेशी नागरिक डबल वैक्सीनेशन के बाद ही देश में दाखिल हो सकता है या फिर उसे चिकित्सा आधार पर टीकाकरण न कराने को लेकर छूट मिली हो।
सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल का अपना खिताब बचाने के लिए बीते सप्ताह मेलबर्न पहुंचे थेञ जहां पर उन्हें इमीग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रोक लिया गया था।
यह भी पढ़ें : संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, चार जज समेत 150 संक्रमित
यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी बीजेपी
इसके बाद ही जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया में जाने को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है। जोकोविच के वकीलों का कहना है कि उन्हें हाल ही में हुए कोरोना संक्रमण के बाद उनको देश में घुसने की छूट मिल जाती है।
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने कहा अखिलेश को अपना नेता मान लिया है उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाऊंगा
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा : योगी आदित्यनाथ को टिकट नहीं दे रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : चुनाव से ठीक पहले क्या राजभर फिर बदलेंगे पाला
वहीं इस मामले में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसे मंगलवार तक यह जानकारी मिल जानी चाहिए कि उन्हें खेलने की अनुमति मिलेगी या नहीं क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के उनके मैच 17 जनवरी से शुरू होने हैं।