जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. आस्ट्रेलिया द्वारा भारत में किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. 21 मार्च को होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले रविवार को आस्ट्रेलिया ने यह एलान किया है.
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री स्कॉट मारिसन वर्चुअली मीटिंग करेंगे. भारत की एक प्रमुख समाचार एजेंसी के मुताबिक़ इस शिखर सम्मेलन में भारत और आस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एमओयू साइन करेंगे. एमओयू साइन होने के बाद आस्ट्रेलिया से धातु, कोयला और लिथियम भारत आएगा.
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच काफी मधुर सम्बन्ध हैं. दोनों ही देश अपने आपसी सम्बन्धों को और ज्यादा मज़बूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में दोनों देश अपने सम्बन्धों की बेहतरी के बारे में तो बात करेंगे ही अन्य महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे
यह भी पढ़ें : पंजाब का हर मंत्री पूरा करे अपना लक्ष्य वर्ना वापस घर लौटना होगा
यह भी पढ़ें : 1200 करोड़ की खाद डकार गए अधिकारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते