Thursday - 7 November 2024 - 6:48 AM

ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार बना ICC महिला WORLD CUP का सरताज

जुबिली स्पेशल डेस्क

अलिसा हीली (170) के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करते हुए पिछले बार की विजेता टीम इंग्लैंड को रविवार को एकतरफा अंदाज में 71 रन से पराजित करके आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सातवीं बार विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड 43.4 ओवर में 285 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से नताली सीवर ने नाबाद 148 रन की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इंग्लैंड टीम के अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलाना किंग और जेस जोनासन ने तीन-तीन विकेट लिए। अलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ टूर्नामेंट में 509 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का भी पुरस्कार दिया गया।

इससे पूर्व इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इंग्लैंड के लिए यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी इंग्लैंड की खेमे में पूरी तरह से हलचल पैदा कर दी।

रचेल हायनस 68 रन बनाकर आउट हुईं जबकि दूसरी सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली (170) ने बेथ मुनी (62) के साथ भी 156 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। एलिसा 170 रन बनाकर अन्या श्रबसोले का शिकार बनी। जब वह आउट हुईं तब स्कोरबोर्ड पर ऑस्ट्रेलिया के 316 रन हो चुके थे।

जवाब में इंग्लैंड की टीम शुरुआत ओवरों में ही संघर्ष करती नजर आईं। उसके दो विकेट महज 38 रन पर गिर गए थे। इसके बाद ीसरे विकेट के लिए कप्तान हिथर नाइट (26) ने नट शिवर (148) के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com