जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो वन डे मुकाबले जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। हालांकि तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।
ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में तीन बदलाव हो सकते हैं। पिछले दो मुकाबले में गेंदबाजों ने फ्लॉप शो दिखाया है। कहा जा रहा है कि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।
उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, टी-नटराजन को मौका दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बुमराह ने अब तक दो मैचों में 20 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 152 रन खर्च किए हैं। पहले वनडे में बुमराह ने 73 रन औऱ दूसरे वनडे में 79 रन दिए हैं।
उनको आराम दिया जाएगा या नहीं यह अभी तय नहीं है। कुलदीप यादव को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। नवदीप सैनी को बाहर बैठाया जा सकता है।
आखिरी वनडे में मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की जगह टी-नटराजन को मौका दिया जा सकता है जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को चहल की जगह शामिल किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल के बदले मनीष पांडे को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।