जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी को शुरू हो रहा है। तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जायेगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जानकरी के मुताबिक इस टीम में चोटिल उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह पर टी नटराजन को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने बाकी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में खेलेगे या नहीं ये अभी तय नहीं है। बता दें कि दूसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशी की चोट के कारण उमेश बाकी बचे टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। वहीं, तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन के लिये वापस भारत लौट गए हैं।
पहले टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी को चोट लग गई थी। उसके बाद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। भारत के हिट मैन रोहित शर्मा को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की है।
रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पृथ्वी शाह और साहा टीम में नहीं थे लेकिन भारतीय टीम ने जानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है और अभी दो टेस्ट बाकी है।
NEWS: T Natarajan to replace Umesh Yadav in India’s Test squad. #TeamIndia #AUSvIND
Details 👉 https://t.co/JeZLOQaER3 pic.twitter.com/G9oXK5MQUE
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
विराट के न होने पर रहाणे ने एकाएका टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से पराजित कर सीरीज में जोरदार वापसी की है।
यह भी पढ़े : IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो
यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर