जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच में तीसरे दिन खेल आज ख़त्म हो गया। खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन है। पैट कमिंस 15 और कैमरन ग्रीन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 2 रन की बढ़त ले ली है।
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। अपनी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 131 रनों की बढ़त हासिल की है। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई महज 195 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चार मैचों की सीरीज में कंगारू टीम पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है।
इससे पहले 47.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। रविंद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत ने कप्तान टिम पेन का कैच लपका। टिम पेन 9 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज पैट कमिंस आए हैं।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खासा अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और जल्द ही अपने पांच विकेट खो दिए।
उमेश यादव मैदान से बाहर
अपने 7 ओवर फेंकने के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गये। वो अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए। उन्हें मैदान से तुरंत बाहर भेज दिया गया, उनकी जगह अगली तीन बॉल फेंकने मोहम्मद सिराज आए हैं। इशांत और मोहम्मद शमी पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब उमेश यादव की फिटनेस पर भी सवाल। अकेले बुमराह किला भिड़ा रहे।