जुबिली स्पेशल डेस्क
संकटकालीन स्थिति में ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 201 रनों की दोहरे शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्वकप के 39वें मुकाबले में मंगलवार को अफगानिस्तान को तीन विकेट से पराजित कर दिया। मौजूदा विश्वकप में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक है।
आज यहां वानखेडे स्टेडियम में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की पारी शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय तो 16.4 ओवरों में 91 के स्कोर पर उसने सात विकेट पावेलियन लौट चुके थे और तब लग रहा था
ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 रन के स्कोर पर ढेर हो जायेगी लेकिन हारी हुई बाजी को मैक्सवेल पलट दिया। संकट की स्थिति में मैक्सवेल ने पारी को संभाला 128 गेंदों नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को बड़ा उलटफेर करने से रोक दिया।
इससे पहले अफगानिस्तान टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास भी रच दिया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाये थे।
- पहला विकेट-ट्रेविस हेड (0), विकेट: नवीन उल हक, 4/1
- दूसरा विकेट- मिचेल मार्श (24), विकेट: नवीन उल हक, 43/2
- तीसरा विकेट-डेविड वॉर्नर (18), विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई, 49/3
- चौथा विकेट-जोश इंग्लिस (0), विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई, 49/4
- पांचवां विकेट-मार्नस लाबुशेन (14), विकेट: रनआउट, 69/5
- छठवां विकेट-मार्कस स्टोइनिस (6), विकेट: राशिद खान, 87/6
- सातवां विकेट-मिचेल स्टार्क (3), विकेट: राशिद खान, 91/7
कंगारुओं की पेस बैटरी की निकाली हवा
आस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्वकप के 39वें मुकाबले में मंगलवार को 292 रन बनाने का ठीकठाक लक्ष्य दिया है। वानखेडे स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला।
अफगानिस्तान का ये फैसला सही साबित हुआ जब स्कोर बोर्ड पर 50 ओवरों में पांच विकेट पर 291 को स्कोर बना डाला। रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की सलामी जोड़ी ने अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इब्राहिम जादरान ने शतक जड़ते हुए अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके जड़े। वहीं अंतिम ओवरों में राशिद खान ने भी बल्ले से कमाल करते 35 और रहमत शाह ने 30 रन का अहम योगदान दिया। जादरान और राशिद ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाये।
अफगानिस्तान बल्लेबाजी पर एक नजर
- खिलाड़ी-रन
- रहमानउल्लाह गुरबाज कैच स्टार्क बोल्ड हेजलवुड. 21
- इब्राहिम जदरान नाबाद 129
- रहमत शाह कैच हेजलवुड बोल्ड मैक्सवेल 30
- हशमतउल्लाह शहीदी बोल्ड स्टार्क 26
- अजमतउल्लाह उमरजई कैच मैक्सवेल बोल्ड जम्पा 22
- मोहम्मद नबी बोल्ड हेजलवुड 12
- राशिद खान नाबाद 35
- अतिरिक्त 16 रन
- कुल 50 ओवर में पांच विकेट पर 291 रन
- विकेट पतन: 1-38 , 2-121, 3-173, 4-210, 5-233
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी - खिलाड़ी-ओवर-मेडन-रन-विकेट
- मिचेल स्टार्क 9-0-70 -1
- जॉश हेजलवुड 9-0-39-2
- ग्लेन मैक्सवेल 10-0-55-1
- पैट कमिंस 8-0-47-0
- ऐडम जम्पा 10-0 -58-1
- ट्रैविस हेड 3-0- 15-0
- मार्कस स्टॉयनिस 1-0-2-0