- 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टाइगर क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच अतुल की तूफानी पारी से डालीबाग क्रिकेट क्लब को 91 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टाइगर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अतुल ने 22 गेंदों पर ही 2 चौके व 11 छक्के से 84 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक पूरा किया। मोंटी ने 29 रन जोड़े।
डालीबाग क्लब से कुणाल को तीन और नयन व रमन को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में डालीबाग क्लब 10 ओवर में 101 रन ही बना सका। अन्नू 31 व रमन 16 रन बनाकर ही टिक कर खेल सके। टाइगर क्लब से दिशान को तीन और मोंटी व सुरेंद्र को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
टाइगर क्लब के दिव्यांशु को बैस्ट कैच का पुरस्कार वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि, दिलीप घावरी, रमेश चौधरी, चौधरी वीर सिंह, उपाध्यक्ष संजय पंडित, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी सहित दीपू वाल्मीकि ने पुरस्कार प्रदान किया।