जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नई सरकार अलर्ट हो गई है और उसने प्रदूषण कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, अब 31 मार्च 2025 से 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
सरकार ने प्रदूषण के स्तर पर काबू पाने के लिए यह कदम उठाया है। इसके साथ ही, इस नियम के लागू होने के बाद प्रतिबंधित वाहनों को जब्त करके स्क्रैप किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को इस फैसले की घोषणा की और जानकारी दी कि 31 मार्च के बाद शहर भर के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर दिया जाएगा।
वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर इसकी घोषणा की।
इस बैठक में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, अनिवार्य एंटी-स्मॉग उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन में बदलाव सहित प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक के बाद सिरसा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं, जो 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें कोई ईंधन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार इस फैसले के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी।
बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली में प्रदूषण लगातार देखने को मिल रहा है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के उपाय करती है। ऑड और इवेन का फॉमूर्ला भी अपनाया जाता है।। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सलाह पर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया था । सरकार के इस नए फैसले से प्रदूषण में कितनी कमी आती है।