Thursday - 31 October 2024 - 12:57 AM

सावधान! भारत की ये 20 यूनिवर्सिटियां फर्जी, दाखिला लेने से पहले देखें…

जुबिली न्यूज डेस्क 

सोचिए अगर आप अपने देश से किसी और देश में आगे की पढ़ाई करने के लिए जा रहे हो और वहां जानें के बाद आपको पता चले कि आप की डिग्री फर्जी है तो आपको कैसे लगेगा….ऐसा आपके साथ हो इससे पहले आप सावधान हो जाइएं…. भारत की 20 ऐसी यूनिवर्सिटियां हैं जिसकी डिग्री फर्जी है…. आईए आज हम आपको बता रहे हैं इन फर्जी डिग्रीयों वाले यूनिवर्सिटियों के बारें में….

बता दे कि अब यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने देश में कई फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची जारी की है. यूजीसी की इस सूची में 20 ऐसे संस्थान हैं जिसे फेक व फर्जी बताया गया है. इन संस्थाओं से मन्यता प्राप्त नहीं है. यानी ये आयोग के नियमों मुताबिक ये डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं है.

इनकी डिग्रीयां हैं बेकार

ऐसे संस्थाओं की डिग्रीया न ही उच्च शिक्षा न ही नौकरी के लिए मान्य होती हैं. डिग्री वहीं संस्थान दे सकते हैं जिनकी स्थापना या तो किसी राज्य के कानून या केंद्रिय कानून या प्रोविंशियल कानून के तहत हुई हो या जिन्हे 1956 में यूजीसी के तहत डिग्री देने की शक्ति दी गई हो.

राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा

बता दे कि दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 फर्जी विश्वविधयालय है. इनके नाम ऑल इंडिया इंस्टियूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, स्टेट गवर्नमेंट यूनीवर्सिटी, कमर्शल यूनीवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनीवर्सिटी, वोकेशनल यूनीवर्सिटी, दिल्ली एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनीवर्सिटी, इंडियन इंस्टीटयूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनीवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लायमेंट, आध्यातमिक विश्वविधालय…शामिल हैं

यूपी में भी कई फर्जी संस्थान

यूपी की बात करें तो इस फर्जीवाड़े में ये भी पीछे नहीं है…दरअसल यूपी के भी कई ऐसे यूनीवर्सिटी हैं जिनकी डिग्रीया फर्जी हैं… यूजीसी के जारी सूची में यूपी के भी कई विश्विधालय के नाम शामिल है… इनमें गांधी हिन्दी विधापीठ, नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ इलैक्ट्रों कम्प्लेक्स होमियोपैथी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनीवर्सिटी और भारतीय शिक्षा परिषद शामिल हैं….

इस फर्जीवाड़े में और भी राज्य शामिल

कुछ अन्य राज्य में भी ऐसे यूनीवर्सिटी शामिल है. इनमें आन्ध्र प्रदेश में क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनीवर्सिटी और बाइबल ओपेन यूनीवर्सिटी ऑफ इंडिया, पश्रिम बंगाल में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनीवर्सिटी एजूकेशन सासाइटी कर्नाटक, सेन्ट जॉन्स यूनीवर्सिटी केरल, राजा अरवी यूनीवर्सिटी महाराष्ट्र, श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन पॉडूचेरी भी फर्जी है.

ये भी पढ़ें-नूंह में हिंसा की चिंगारी कैसे भड़की?

यूजीसी ने कि ये अपील

यूजीसी ने छात्र और अभिभावकों से अपील की है कि वो किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले यूजीसी की वेबसाइट पर चेक कर ले की संस्थान मान्यता प्राप्त है कि नहीं …साथ ही यूजीसी ने ये भी अपील की है कि अगर कोई भी संस्थान बीना मान्यता प्राप्त किए शैक्षणिक कार्यक्रम चला रहे हैं तो यूजीसी को इमेल भेजकर अवगत करा सकते हैं..

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com