जुबिली न्यूज डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढऩे लगी है। कुछ दिन पहले तक कोरोना के नये मामले बहुत कम आ रहे थे लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।
भारत में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 2 हजार 183 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में कोरोना के एक हजार 985 मरीज ठीक हुए हैं, जो ताजा मामलों की संख्या से कम हैं।
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने पार्टी पर फोड़ा बंगाल उपचुनाव में हार का ठीकरा, कहा-TMC से सीख…
यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव से पहले अब आप ने दिया बीजेपी को झटका
यह भी पढ़ें : विश्वयुध्द की तेज होती बयार में शांति का शंखनाद
वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों में भी बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में 214 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 11 हजार 542 हो गए हैं।
कोरोना के नए आंकड़ों को मिलाकर अब मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक संक्रमण से 5 लाख 21 हजार 965 मरीज जान गंवा चुके हैं।
India reports 2,183 fresh #COVID19 cases, 1,985 recoveries and 214 deaths in the last 24 hours.
Active cases 11,542 pic.twitter.com/UfFx8H3ao4
— ANI (@ANI) April 18, 2022
खास बात है कि एक दिन पहले ही देश में 1 हजार 150 नए मरीज मिले थे। इस लिहाज से एक दिन में मरीजों की संख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल देखा गया है।
चौथी लहर पर क्या बोले विशेषज्ञ
कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही चौथे लहर की संभावना भी बढ़ गई है। चौथे लहर को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का मानना है कि देश में कोरोना की चौथी लहर की संभावनाएं कम हैं।
यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस
यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अग्रवाल ने कहा, ‘कोरोना के मामलों में इजाफा चौथी लहर को फिलहाल तैयार नहीं कर रही है।’ दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत कई राज्यों में बढ़ रहे मामलों को लेकर उन्होंने कहा, ‘मौजूदा बढ़त पाबंदियां हटने का नतीजा लग रही है। लग रहा है कि यह सामान्य स्थिति लौटने का परिणाम है।’