जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बिहार के रहने वाले अब्दुर्रहमान और मोहम्मद आज़म नाम के युवकों को रमाडा होटल के पास रोककर नाम पूछा और इसके बाद उनके धर्म को गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की. दोनों युवकों को सुअर का मांस खिलाने को भी कहा गया. मारपीट करने वालों में से अमित नाम के युवक ने एक युवक के मुंह में ज़बरदस्ती सफ़ेद रंग का पाउडर दल दिया. इसके बाद उनका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए.
गुरुग्राम पुलिस को जैसे ही माब लिंचिंग की घटना की सूचना मिली. पुलिस फ़ौरन सक्रिय हो गई. मौके पर पहुंचकर मारपीट का शिकार युवकों से बातचीत की. इसके कुछ ही देर बाद इनसे छीनी गई मोटरसाइकिल बरामद हो गई. पुलिस के अनुसार जब अब्दुर्रहमान और मोहम्मद आज़म एक मदरसे से दान लेने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर च्क्क्रपुर जा रहे थे उसी समय उन्हें रोककर उन पर हमला किया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव ने बताया कि एक आरोपित की पहचान हो गई है. पुलिस सरगर्मी के साथ हमलावरों की तलाश कर रही है. हमलावरों ने अपनी कार से निकालकर जो सफ़ेद पाउडर खिलाया था वह क्या था इसके बारे में हमलावरों को पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें : कुत्ते के भौंकने से नाराज़ सिपाही ने दी उसे दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत्त अपने ही रीडर को DIG ने भेज दिया जेल
यह भी पढ़ें : तीन महीने बाद ही अंकिता लोखंडे ने कर ली फिर से शादी
यह भी पढ़ें : रोडवेज एमडी ने कहा पत्रकारों के लिए जारी होंगे यह निर्देश
यह भी पढ़ें : कालेज हॉस्टल में हुए इस ब्लास्ट से 13 लोग झुलसे, दो की हालत नाज़ुक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है