जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में एक सिपाही और एक दारोगा के घायल होने की खबर है।
घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की है। बताया जा रहा है कि पुलिस बुधवार रात करीब आठ बजे सैनी क्षेत्र के कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में दबिश देने गई थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी से ग्रामीणों की बहस हो गई और विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।
थाना सैनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरसिंह कछुआ में पुलिस टीम पर हमले में इलाज के दौरान पुलिस उ0नि0 की मृत्यु के सम्बंध में चलाई जा रही भ्रामक खबर का पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी द्वारा खण्डन@Uppolice @igrangealld @ADGZonPrayagraj @dgpup @HomeDepttUP @myogioffice pic.twitter.com/nh3W4dDCJc
— SP Kaushambi (@kaushambipolice) August 13, 2020
बता दें कि, हमलावरों ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी छीन लिया था। हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि दारोगा से छीनी गई रिवाल्वर को बरामद कर लिया गया है।
उनका कहना है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए हमलावरों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के बाद तीन महिला समेत एक युवक को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : तो क्या मोदी सरकार विकास के लिए पर्यावरण की बलि दे रही है?
यह भी पढ़ें : डेंगू के इलाज में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है