जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / गोरखपुर. रविवार की रात को गोरखनाथ मन्दिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हुए धारदार हथियार से हमले के मामले में एटीएस जांच में जुट गई है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं है. दरअसल इसी सात फरवरी को लेडी डॉन के नाम से आये ट्वीट में गोरखनाथ मन्दिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एटीएस जांच कर रही है कि उस ट्वीट और इस हमले का कोई कनेक्शन तो नहीं है.
उल्लेखनीय है कि चार फरवरी को लेडी डॉन नाम के ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखनाथ मन्दिर और गोरखपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी. तब मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला था लेकिन रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस और एटीएस उस ट्वीट से इस हमले का कनेक्शन खोजने में जुट गए हैं.
रविवार की शाम गोरखनाथ मन्दिर में एक युवक ने घुसने की कोशिश की. मन्दिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए उसे रोका तो उसने धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में पीएसी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुँच गए और हमलावर पर काबू पा लिया. इस दौरान हमलावर को भी चोटें आयीं. पूछताछ में पता चला कि हमलावर गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है और उसका नाम अहमद मुर्तजा है. हमले के बाद जब उसे पकड़ा गया तो वह धार्मिक नारे लगा रहा था. पुलिस ने पीएसी के दोनों जवानों और घायल हमलावर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है.
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने बताया कि हमलावर युवक के पास से हवाई टिकट, लैपटॉप और पैन कार्ड मिला है. हमलावर मुम्बई में केमिकल इंजीनियर है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से ठीक होने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि गोरखनाथ मन्दिर परिसर में मुख्यमंत्री आवास भी है और इस परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. इसलिए इस मामले में कोई लापरवाही नहीं की जायेगी.
यह भी पढ़ें : आम आदमी की सीएम योगी से होगी अब सीधी बात
यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : योगी के इस फरमान से उड़ जायेंगी मंत्रियों और अफसरों की नींद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…