Friday - 25 October 2024 - 3:20 PM

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, जानें मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंगेर. तमिलनाडु के त्रिपुर में लगातार हिंदी भाषियों पर हमले हो रहे हैं. इस घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि लगातार हिंसा की घटना से मुंगेर जिला के भी कई मजदूर भय के साए में जीने को विवश हैं.

दरअसल तमिलनाडु के त्रिपुर में एक बिहारी टोला है, जिसे छोटा असरगंज के रूप में जाना जाता है. यहां मुंगेर के असरगंज के कई लोग रहकर काम करते हैं. लेकिन, इन दिनों व्याप्त हिंसा के दौरान त्रिपुर से असरगंज लौटने का सिलसिला भी अब शुरु हो गया है.

त्रिपुर से लौटे असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा निवासी सतनारायण पंजियारा के पुत्र 19 वर्षीय रोशन कुमार ने बताया कि त्रिपुर में हमारे कॉलोनी के आस-पास हिंदी भाषियों पर अभी हमले नहीं हो रहे हैं. लेकिन, कुछ ही दूरी पर हिंदी भाषियों पर लगातार हमले होने से वहां दहशत का माहौल कायम है. इसलिए वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए अपना घर असरगंज लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें-PM मोदी बोले-‘मैंने नॉर्थ ईस्ट का दिल जीता है, ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि’

रोशन कुमार ने बताया कि वहां से लौटने का एक ही सहारा रेल सेवा है, जिसमें टिकट नहीं मिल रहा है. आलम यह है कि लोगो किसी तरह से रेल के खिड़की के अंदर से ट्रेन के कोच में घुसकर 3 दिन में असरगंज पहुंचे हैं. कई लोग डर के मारे ट्रेन के शैचालय बैठकर किसी तरह भागकर अपने घर आ रहे हैं. रोशन कुमार ने बताया कि आनन- फानन में वह अपने माता-पिता और भाई को छोड़कर घर आए हैं. रोशन कुमार केंद्र सरकार और बिहार सरकार से तमिलनाडु राज्य में फंसे हजारों लोगों को त्रिपुर से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-Video : जब कश्मीर में राहुल गांधी का सामना आतंकी से हुआ…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com