जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सीएम व उनके गुरू पर अभद्र टिप्पणी
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में हजरतगंज कोतवाली में अनुराग भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अनुराग भदौरिया ने गिरफ़्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज करते हुए कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत लेने का विकल्प खुला है, लिहाजा गिरफ्तारी पर रोक का आदेश नहीं दे सकते.
ये भी पढ़ें-रवि किशन ने 4 बच्चों के लिए कांग्रेस को ठहराया दोषी, तो कांग्रेस ने कसा तंज
ये है पूरा मामला
दरअसल, सपा नेता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. जिसके पाद बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी है. जिसके बाद से उनके गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद से ही उनका सुराग नहीं मिल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.
ये भी पढ़ें-प्यार में अंधी पत्नी का खूनी खेल, पति को मारने की रची साजिश, जिसे जान पुलिस भी हैरान