न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने झांसी के उल्दन में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1000 डेटोनेटर और 5000 जिलेटिन रॉड मिले हैं। चारों आरोपियों से एटीएस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह विस्फोटक कहां से लाए थे।
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों की पहचान चरण सिंह, दीनबंधु, पुष्पेंद्र झा और सीताराम पाल के रूप में हुई है। एटीएस की माने तो मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहा के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई।
नाम भी लिखा करो आतंकियों के ।। pic.twitter.com/FYrhP7SNai
— | Arif Khan 🇮🇳 आरिफ़ खान | (@ArifKIndian) July 21, 2019
इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिली। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी मनीष सोनकर ने बताया कि एटीएस ने पहले भी विस्फोटकों के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की थी। इस मामले में आरोपी चरण सिंह जमानत पर छूटा है, जिसने फिर से अवैध कारोबार को शुरू कर दिया।
एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) असीम अरुण ने बताया कि चरण सिंह कोई इससे पहले भी विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसा लगता है कि यह सामग्री अवैध खनन में इस्तेमाल करने के लिए लाई गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।