Saturday - 2 November 2024 - 4:45 AM

क्या ATM धारकों को ट्रांजैक्शन फेल होने पर देना होगा जुर्माना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी जरूरी खबर सामने आ रही है। अगर आप एटीएम से पैसों की निकासी करने जा रहे हैं तो जरा नए नियमों के बारे में जान लें। बैंक ने एटीएम से पैसों की निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है।

बैंक के नए नियम के अनुसार अगर एटीएम से पैसों की निकासी कर रहे हैं और आपके खाते में बैलेंस में कमी होने की वजह से आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो आपको इसके बदले में कुछ चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : आज हो सकती है आरक्षण नीति की घोषणा

ये भी पढ़े: अब हर जमीन का होगा 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर, कसेगा भू-माफिया पर शिकंजा

इसका मतलब यह हुआ कि एसबीआई के खाताधारकों को खाते में बैलेंस में कमी होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होने के बदले में जुर्माने के रूप में अतिरिक्त रकम का भुगतान करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: संसद में मोदी ने ऐसा क्या कहा कि विपक्षी भी लगाने लगे ठहाके

ये भी पढ़े: अमित शाह इस बयान से गरमाई बिहार में सियासत

एसबीआई के अनुसार खाते में पैसों की कमी की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक खाताधारकों से जुर्माना राशि के रूप में 20 रुपए और जीएसटी का अलग से वसूली करेगा। साथ ही भारत के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक गैर-वित्तीय लेनदेन पर लेवी की वसूली की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक SBI के डेबिट कार्डहोल्डर्स को अपनी एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट पता होनी चाहिए। अगर कोई कस्टमर इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है तो उसे अतिरिक्त फीस चुकानी होगी।

बैंक तय सीमा से अधिक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपए से 20 रुपए फीस और साथ में जीएसटी वसूलेगा। बैंक का कहना है कि कस्टमर्स को अतिरिक्त फीस चुकाने से बचने के लिए बैंक के एटीएम निकासी के नियमों को बेहतर ढंग से जान लेना चाहिए।

SBI एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है। इसमें 5 SBI एटीएम और 3 दूसरे बैंक के एटीएम की ट्रांजैक्शन शामिल हैं। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है, इसमें 5 लेनदेन SBI से किए जा सकते हैं, जबकि 5 दूसरे बैंकों के ATM से करने की छूट है।

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने क्यों की ट्विटर से ये गुजारिश

ये भी पढ़े: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, देश में आंदोलनजीवी से बचे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com