जुबिली स्पेशल डेस्क
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर आतिशी सिंह ही छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराने की बात कल सामने आई थी क्योंकि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यही चाहते हैं।
इतना ही नहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कल इसका ऐलान कर दिया था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि उनकी इस डिमांड को ही सिरे से खारिज कर दिया गया है।
असल में जीएडी द्वारा सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है जबकि केजरीवाल ने हाल ही में एक पत्र के माध्यम से अपने निर्णय का ऐलान किया था।
इस पत्र में कहा गया था कि आतिशी को ही 15 अगस्त को तिरंगा फहराने दिया जाए। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि उनकी अनुपस्थिति में एलजी वीके सक्सेना ध्वजारोहण करें, ऐसे में उन्होंने जिम्मेदारी अपनी ही एक मंत्री को दे दी। लेकिन उनकी इस मांग पर अब पूरी तरह से ग्रहण लग गया है।