जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पद के लिए उनके नाम का ऐलान किया।
AAP विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर मुहर लगाई गई। उन्होंने कालकाजी सीट से जीत दर्ज कर एक बार फिर विधायक बनने में सफलता पाई।
पूर्व सीएम से अब नेता प्रतिपक्ष तक का सफर
आतिशी पिछली सरकार में मुख्यमंत्री थीं, लेकिन इस बार वह विपक्ष का नेतृत्व करेंगी। विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेता हार गए, जिससे पार्टी के पास विपक्ष के नेता के रूप में आतिशी से बेहतर कोई और विकल्प नहीं बचा। पार्टी में एक मजबूत महिला चेहरा होने के कारण बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी विधायकों ने समर्थन दिया।
ये भी पढ़े : भारत को आर्थिक मदद क्यों? ट्रंप ने उठाए सवाल
महिला सीएम के सामने महिला नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी विपक्ष की ओर से महिला चेहरे के रूप में आतिशी को मैदान में उतारने का फैसला किया। अब देखना होगा कि आतिशी विपक्ष के नेता के रूप में किस तरह अपनी भूमिका निभाती हैं और रेखा गुप्ता की सरकार को कैसे चुनौती देती हैं।
दिल्ली में नई सरकार का गठन होने जा रहा है, और 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। कुछ ही देर में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। हालांकि, बीजेपी ने सीएम के नाम की घोषणा करने में 15 दिन का वक्त लिया।
ये भी पढ़े : आज क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी का दिन, IND vs PAK CT का मैच बस थोड़ी देर में
प्रवेश वर्मा को नहीं मिली सीएम की कुर्सी
इस दौरान कई नाम चर्चा में रहे, लेकिन आखिर में बीजेपी ने रेखा गुप्ता पर भरोसा जताया। प्रवेश वर्मा सीएम पद के मजबूत दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।