जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर पद के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने इसका कारण बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार “साम, दाम, दंड, भेद” की नीति अपनाकर अन्य दलों के पार्षदों को तोड़ रही है।
AAP ने BJP पर लगाए तोड़फोड़ के आरोप
आतिशी ने कहा, “पिछले ढाई सालों में बीजेपी ने हमारे कई पार्षदों को तोड़ा है। लेकिन हम ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं रखते जहां विधायक या पार्षदों की खरीद-फरोख्त हो।” उन्होंने यह भी कहा कि एमसीडी में अब बीजेपी का बहुमत है, इसलिए आम आदमी पार्टी इस बार चुनावी दौड़ से बाहर रहकर एक “मजबूत विपक्ष” की भूमिका निभाएगी।
“ट्रिपल इंजन सरकार चला ले बीजेपी”: AAP
AAP नेता ने तीखे लहजे में कहा, “बीजेपी अब अपनी ट्रिपल इंजन सरकार चलाए – केंद्र, दिल्ली एलजी और एमसीडी – और दिल्ली की सफाई से लेकर कानून व्यवस्था तक की जिम्मेदारी निभाए। हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करेंगे।”
BJP का पलटवार: ‘AAP बहुमत खो चुकी है’
AAP के इस फैसले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप पार्टी अब “त्याग का नाटक” कर रही है क्योंकि वह एमसीडी में अपनी पकड़ और विश्वसनीयता दोनों खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में आम आदमी पार्टी की नीतियों के चलते निगम का प्रशासनिक ढांचा और सफाई व्यवस्था दोनों चरमरा गई हैं।
ये भी पढ़ें-पूर्व DJP ओम प्रकाश की हत्या, WIFE पर लगा आरोप
AAP-कांग्रेस गठबंधन की संभावना पर संकेत
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस और AAP के बीच संभावित गठबंधन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हो सकता है आगे चलकर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें। हालांकि, पिछली बार दोनों ने विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया था।