जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश आज यानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 96 जयंती मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने ‘सदैव अटल स्मारक’ में पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही बीजेपी सरकार देश के कई अन्य हिस्सों में इस अवसर पर कई कार्यक्रम को मना रही है।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2020
इसके अलावा अटल जयंती के अवसर पर पीएम मोदी आज करीब 6 राज्यों के 9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के 18 हजार करोड़ जारी करेंगे। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री किसानों के बीच रहेंगे। अमित शाह महरौली, राजनाथ सिंह द्वारका, निर्मला सीतारमण, रंजीत नगर में रहेंगे, जबकि अन्य मंत्री देश के अलग-अलग इलाकों में होंगे।
तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अटल जयंती के अवसर पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।
यही नहीं अटल जी की जयंती के खास मौके पर बीजेपी की ओर से भी एक खास वीडियो भी जारी किया गया।
अजर…अमर…अटल…
करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिलों में दिए की लौ की तरह सदैव प्रज्ज्वलित रहने वाले हम सबके प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/nu7mxGkWav
— BJP (@BJP4India) December 25, 2020
यूपी में ही 3000 स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन
इस खास मौके पर भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन हज़ार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘इस उत्सव के अवसर पर भाजपा के नेता और देश भर के किसान अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। देशभर में 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है।’ सिर्फ उत्तर प्रदेश में 3000 स्थानों में इन कार्यक्रमों का आयोजित किया जाएगा।