जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के पूर्वी चम्पारण से एक अजीब-ओ-गरीब खबर सुनने में आई है. यहां एक दुल्हन ने जयमाल के समय दूल्हे से सिर्फ इसलिए शादी से इनकार कर दिया कि लड़का काले रंग का है. दूल्हा को देखने के बाद दुल्हन ने स्टेज पर ही जो हंगामा मचाया उससे बारात में अफरा-तफरी मच गई. जयमाल को स्टेज पर ही फेंककर पैर पटकती हुई दुल्हन वापस लौट गई. दुल्हन को काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई मगर वह नहीं मानी. अंतत: बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
हुआ यूं कि पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में बारात आई. खुशगवार माहौल में सारे कार्यक्रम चल रहे थे. दूल्हा स्टेज पर पहुँच चुका था. इसी बीच अपनी सहेलियों के साथ दुल्हन स्टेज पर पहुंची. जयमाल के समय उसने जैसे ही दूल्हे को देखा, उसका पारा चढ़ गया. उसने जयमाल वहीं फेंक दी और यह कहती हुई वापस लौट गई कि काले लड़के से तो किसी कीमत पर शादी नहीं करेगी.
दुल्हन को माँ-बाप ने भी खूब समझाया, उसके रिश्तेदारों और सहेलियों ने भी हर मुमकिन कोशिश की लेकिन दुल्हन थी कि टस से मस न हुई. काफी देर इंतज़ार के बाद बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें : स्लाटर हाउस और मीट की दुकानों को लेकर सीएम योगी का नया आदेश
यह भी पढ़ें : डॉ. अनिल रस्तोगी को मिलेगा कालिदास सम्मान
यह भी पढ़ें : इंजीनियर के घर छापे में मिले 25 लाख रुपये और सोने के जेवरात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी