जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 26 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच 16 विदेशी राजनयिकों का एक दल आज श्रीनगर पहुंचा. 20 लोगों के इस दल में भारत के विदेश मंत्रालय के भी चार प्रतिनिधि शामिल हैं.
अलग-अलग देशों के राजनयिकों के इस दल मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग का मुआयना कर रहे हैं. बुधवार की सुबह को उन्होंने चिनार बाग स्थित एसपी कॉलेज में बने मतदान केंद्र का दौरा किया. ये चौथा मतदान केंद्र था,जिसका उन्होंने मुआयना किया. विदेशी राजनयिकों के इस दल में अमेरिका, मेक्सिको, गयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंज़ानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलिपींस के राजनयिक शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा को देखने के लिए विदेशी राजनयिकों के दल को केंद्र के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत का अंदरुनी मामला है. उन्होंने कहा,”मुझे नहीं पता कि विदेशियों को क्यों यहां चुनावों की जांच करनी चाहिए जबकि भारत का कहना है कि कश्मीर उसका अंदरुनी मामला है. अचानक उन्हें ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि विदेश पर्यवेक्षक आकर यहां चुनाव देखें.”