स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र सामने आ चुका है। इस संकल्प पत्र पर गौर करें तो इसको बनाने वालों में कांग्रेस के नेता राजकुमार चौहान का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें :‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ’
इसके बाद से ही राजकुमार चौहान को लेकर सवाल उठने लगा लेकिन उन्होंने खुद सामने आकर इस पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस से किनारा करके बीजेपी का हिस्सा बने थे। इसके बाद बीजेपी में शामिल होने के दौरान उन्हें संकल्प पत्र बनाने वाले सदस्यों में जगह दी थी।
इस वजह से उन्होंने कई अहम सुझाव भी दिया था लेकिन 15 दिन पूर्व कांग्रेस के बुलावे पर दोबारा कांग्रेस में वापसी कर ली। ऐसे में बीजेपी ने घोषणा पत्र में नाम देना भारी गलती है।
यह भी पढ़ें : पुलिस बल के साथ चुनाव अधिकारी पहुंचे शाहीन बाग
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। भगवा पार्टी के संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, दो रुपए किलो आटा, नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड, सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव, समेत वायुु और जल प्रदूषण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोत तिवारी, पार्टी नेता विजय गोयल आदि की मौजूदगी में इसे जारी किया गया। घोषणा-पत्र जारी करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए भाजपा 'संकल्प पत्र' जारी कर रही है…#DeshBadlaDilliBadlo https://t.co/kPLbzpHbUg
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 31, 2020