- यूपी में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर मतदान होगा
- वहीं उत्तराखंड की 70
- गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। ऐसे में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे खत्म हो गया है। यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड और गोवा में चुनाव होना है और यहां भी आज प्रचार का आखिरी दिन था।
वहीं उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को ही वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी ने आज चुनाव प्रचार किया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश की 55 सीटों, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर शनिवार को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया है।
बीजेपी के लिए पीएम मोदी ने यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में आज प्रचार किया जबकि अमित शाह ने उत्तराखंड में बीजेपी के लिए वोट मांगा है और चुनाव प्रचार किया है। अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी समेत उत्तराखंड में भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया है।
बात अगर विपक्ष की जाये तो समाजवादी पार्टी के तरफ से अखिलेश यादव ने भी यूपी में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आखिरी दिन जमकर चुनाव प्रचार किया है जबकि प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया।
यह भी पढ़ें : सीतापुर में जनसम्पर्क के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष
यह भी पढ़ें : प्रेम अमरता में है क्षणभंगुरता में नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू