Monday - 28 October 2024 - 1:35 PM

मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की दबंगों ने की हत्या

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर पर दबंगों ने पहले कार चढ़ाई फिर फायर किया। मौके से भागते समय आरोपी की गाड़ी पलटी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस को कार और कारतूस के खोखे तक बरामद हुए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज में प्रॉपर्टी डीलर पर स्कोर्पियो चढ़ाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले विजय प्रताप रावत का शव मोहनलाल गंज के पूरन नगर इलाके में मिला।

प्रॉपर्टी का काम करने वाले विजय प्रताप के शव पास से दो कारतूस के खोखे भी पुलिस को मिले हैं। शव के कुछ दूर पर एक कार पलटी मिली है। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोखे और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़े: शराब का धंधा करने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि …

ये भी पढ़े: तो क्या गांगुली राजनीति के मैदान में करेंगे कप्तानी?

ये भी पढ़े: अमेरिका चुनाव: किसकी जीत के लिए भारत में हो रही है पूजा

ये भी पढ़े: इस राज्य में 16 नवंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटीज व कॉलेज

मृतक की पत्नी रेखा की माने तो आज सुबह 5 बजे वह घर से चाय पीकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। 7 बजे के करीब भतीजे ने कहा चाचा को चोट लगी है। वह पूरन नगर के पास पड़े हुए हैं।

जब पत्नी मौके पर पहुंची तो देखा शव के कुछ दूर पर स्कॉर्पियो पलटी हुई है जो कि गांव के मनोज यादव की है। उनका आरोप है कि मनोज ने मेरे पति की हत्या कर दी है इसके बाद से वो फरार है वह मेरे घर आता था।

विजय प्रताप की हत्या के बाद आक्रोशित हुए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मौके मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही लेकिन परिजन और स्थानीय ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी तक शव को न हटाने की मांग कर रहे थे।

सीपी साउथ रहीस अख्तर के अनुसार मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी मनोज के पास लाइसेंसी असलाह है, जिसे निरस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: तो नेपाल में बड़े ऐक्शन लेने की तैयारी में पीएम ओली

ये भी पढ़े: एमपी उपचुनाव: शिवराज की लोकप्रियता का होगा लिटमस टेस्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com