जुबिली न्यूज डेस्क
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम पुलिस के डीजीपी को राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते हुए ये आदेश दिया है.
सरमा ने एक्स पर लिखा- “ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी “नक्सली रणनीति” हमारी संस्कृति से बिलकुल अलग हैं. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह राहुल गांधी के ख़िलाफ़ भीड़ को उकसाने के कारण एफ़आईआर दर्ज करें. साथ ही उनके हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.”
“आपके अनियंत्रित व्यवहार और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है.”असम पुलिस ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को असम के जोराबात में आगे बढ़ने से रोका. इसके बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी.
ये भी पढ़ें-मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा- बीजेपी की सरकार ने बड़ी गलती कर दी, ऐसा क्यों कहा
यात्रा को गुवाहाटी में घुसने से रोके जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने बैरिकेड तोड़े हैं लेकिन क़ानून नहीं तोड़ेंगे. उन्होंने कहा, “असम के सीएम, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री भले ही क़ानून तोड़ सकते हैं लेकिन कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता क़ानून को नहीं तोड़ेगा.”