जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में धनाढ्य वर्ग के लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स जालसाजों के निशाने पर हैं। दो भाजपा नेताओं के फ़ेसबुक अकाउंट को निशाना बनाने के बाद अब एक जालसाज ने शहर के बड़े बिल्डर को निशाना बनाया है। गनीमत रही कि बिल्डर के फेसबुक फ्रेंड अपनी सजगता के चलते इस धोखाधड़ी का शिकार होने से बच गए।
गढ़ रोड तक्षशिला कॉलोनी निवासी कमल अग्रवाल शहर के बड़े बिल्डर हैं। कमल अग्रवाल के मुताबिक सोमवार को उनके कई फेसबुक फ्रेंड ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके नाम से फेसबुक पर एक नई आईडी बनाई गई है।
ये भी पढ़े: UP में LOCKDOWN को लेकर योगी ने उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़े: भूख से बच्चे की हुई मौत, तीन दिन तक अपने बच्चे का लाश पोछती रही मां
आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने सोमवार को ही कमल अग्रवाल के कई फेसबुक फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे कमल के फेसबुक फ्रेंड ने कमल की ही दूसरी आईडी से भेजी गई रिक्वेस्ट समझ कर स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़े: अब इस बाहुबली की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में योगी सरकार
ये भी पढ़े: तो इस वजह से काजोल शिफ्ट हो सकती हैं सिंगापुर
मगर कुछ देर बाद ही रिक्वेस्ट भेजने वाले ने खुद को मुसीबत में बताते हुए कमल के फेसबुक फ्रेंड से 15 से 30 हजार की रकम उधार मांगनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही कमल के होश उड़ गए।
कमल ने उस फ्रॉड आईडी को चेक किया तो उसमें उनकी फेसबुक आईडी से चुराए गए कमल और उनके परिवार के कई फोटो पोस्ट किए गए थे, जिसके बाद कमल में तत्काल अपनी पर पोस्ट डाल कर अपने सभी परिचितों को इस फेक आईडी के बारे में आगाह करते हुए किसी को भी पैसे ना दिए जाने की अपील की।
कमल अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल को भी दी है, जिसके बाद फर्जी आईडी ब्लॉक कर दी है।
ये भी पढ़े: कितना खतरनाक है GDP का 23.9 फीसदी गिरना?
ये भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ कफील खान को दिया रिहा करने का आदेश