लखनऊ। जानकीपुरम् स्थित सेंट थॉमस मिशन हाईस्कूल द्वारा एएसआईएससी यूपी-यूके जोनल कराटे टूर्नामेंट-2022 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस टूर्नामेंट में 14 स्कूल के खिलाड़ियो ने भाग लिया। स्कूल के प्रबंधक फादर श्री लेनी चाको व एवं प्रधानाचार्या डॉ.रूपम दुबे ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य प्रतियोगिता अधिकारियों श्री जसपाल सिंह (महासचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) एवं संतोष कुमार जयसवाल (महासचिव, वर्ल्ड मार्डन शोताकॉन फेडरेशन ऑफ यूपी) को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
जसपाल सिंह व संतोष कुमार जायसवाल ने घोषणा की कि इस टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रीजनल कराटे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं रीजनल कराटे टूर्नामेंट के विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर कराटे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सीएमएस स्कूल की टीम ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक पदक जीत कर पहला स्थान हासिल किया।
मुख्य प्रतियोगिता अधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या डा.रूपम दुबे ने सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किये और स्कूल के प्रबंधक फॉदर लेनी चाको ने उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक विशाल राज सहित धीरज कुमार सिंह, प्रतीक पाण्डे, श्री आकाश सोनकर, अभय सिंह, शैलेंद्र व अन्य मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
अंडर-14 बालक वर्ग:
- 20-25 किग्रा:- स्वर्ण: उज्जवल मेहरोत्रा (सीएमएस गोमती नगर)
- 25-30 किग्रा:- स्वर्ण: श्रेयांश कुमार (सीएमएस अलीगंज)
- 35-40 किग्रा:- स्वर्ण: अपूर्व श्रीवास्तव (एलपीसी, सहारा स्टेट)
- 60 किग्रा:- स्वर्ण: अर्नव श्रीवास्तव (सीएमएस महानगर), रजत : सौरभ कुमार (सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम) ।
अंडर- 17 बालक वर्ग:
- 35-40 किग्रा:- स्वर्ण: प्रखर शर्मा (सीएमएस अलीगंज)
- 40-45 किग्रा:- स्वर्ण: रामानंद कुमार (सेंट थॉमस मिशन स्कूल)
- 50-54 किग्रा:- स्वर्ण: शुभराज गुप्ता (सीएमएस महानगर)
- 62-66 किग्रा:- स्वर्ण: तुषार कुमार (स्कॉलर होम), रजत : आलोक कुमार (सेंट थॉमस मिशन स्कूल),
अंडर- 19 बालक वर्ग:
- 70-74 किग्रा:- स्वर्ण: मृगेन्द्र कुमार (सेठ एमआर जयपुरिया)।
अंडर-14 बालिका वर्ग:
- 30-34 किगा:- स्वर्ण: रिशिता सिंह (सीएमएस महानगर), रजत : तनुश्री (सीएमएस अलीगंज)
- 42-46 किगा:- स्वर्ण: परिजात पाण्डे (सीएमएस अलीगंज), रजत : पंक्षी वर्मा (एलपीसी, सहारा स्टेट)
- 46-50 किगा:- स्वर्ण: साक्षी मिश्रा, रजत : ओमिका परासर (सीएमएस महानगर)