Friday - 25 October 2024 - 4:27 PM

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती कोरोना मुक्त, दो दिन में मिला एक संक्रमित

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती और कभी कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके धारावी ने संक्रमण पर जीत हासिल कर ली है। गुरुवार को यहां कोरोना का महज एक केस सामने आया जबकि बुधवार को एक भी मरीज नहीं मिला था। इस सघन बस्ती में कोरोना के महज 19 एक्टिव केस बचे हैं।

चार महीनों में पहली बार मुंबई की धारावी में कोरोना वायरस का गुरुवार को सिर्फ एक नया मामला सामने आया। बीएमसी अधिकारी के मुताबिक झुग्गी-बस्ती इलाके में बुधवार को एक भी मामला सामने नहीं आया।

ये भी पढ़े: कोरोना संकट के चलते इस साल मुकेश ने नहीं ली अपनी सैलरी

ये भी पढ़े: मायवती के करीबी ये नेता क्यों हुए BSP से बाहर

 

अधिकारी के अनुसार धारावी में कुल मामले 6,829 हो गए हैं, जिनमें से 6,451 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 19 का इलाज चल रहा है। धारावी अप्रैल के शुरू में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था और 8 अप्रैल को 99 मामले आए थे।

ये भी पढ़े: अदालत ने बाबा रामदेव को भेजा समन

ये भी पढ़े: प्रियंका का सवाल- वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए?

करीब ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी- बस्ती माना जाता है जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।

अनलॉक के लिए ठाकरे सरकार ने बनाया 5-लेवल प्लान

कोरोना की दूसरी लहरने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अब यहां स्थिति धीरे- धीरे बेहतर हो रही है। रोजाना सामने आने वाले मामलों में तो गिरावट देखने को मिली ही है, साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।

साथ ही तेजी से लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। स्थिति बदली है तो लॉकडाउन में ढील देने की भी तैयारी हो रही है। आज महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक का पर फैसला किया है।

ये भी पढ़े:गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?

ये भी पढ़े: फैबीफ्लू की जमाखोरी का दोषी है गौतम गंभीर फाउंडेशन : ड्रग कंट्रोलर

लेवल 1 में आने वाले जिलों में से लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। बता दें कि ठाणे समेत लेवल-1 में कुल 18 जिले हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लेवल-2 में रखा गया है। बता दें कि मुंबई में तेज गति से संक्रमण से पनपे हालात पर काबू पाया गया।

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि हमने सकारात्मकता दर और जिलों में ऑक्सीजन बेडों की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com