लखनऊ । लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र शाहरुख खान ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल दिखाते हुए 3000 मी.स्टीपल चेज में रजत पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के साथ शाहरुख खान का शुक्रवार रात वापसी के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।
शाहरुख खान के स्वागत के लिए लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे थे। इस अवसर पर लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण, शाहरुख के कोच विमल राय सहित हलीमुद्दीन, मुकेश यादव, राहुल निषाद व अन्य ने शाहरुख खान का माल्यार्पण कर उसको इस सफलता के लिए बधाई दी।
सचिव बीआर वरुण ने कहा कि शाहरुख खान ने आठ देशों के खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में प्रदर्शन में और सुधार करते हुए अपनी काबिलियत की छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।
बताते चले कि शाहरुख खान ने एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8 मिनट 51.75 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक जीता था। यह उनके जीवन की सर्वश्रेष्ठ दौड़ रही है।
शाहरुख खान ने इस प्रदर्शन के साथ नया राष्ट्रीय जूनियर रिकार्ड भी बनाया है। इससे पहले भूपेंदर त्यागी ने 1992 में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8 मिनट 53.34 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।