जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी चल रही अंतरराष्ट्रीय एशियन जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन बालिका वर्ग में सबसे बड़ा उलट फेर देखने को मिला। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज तीसरी वरीयता प्राप्त दिया चौधरी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अलीना फरीद को 6-1,6-4 से हरा दिया। फाइनल मे उसका मुकाबला शेरी शर्मा से होगा।
शेरी ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में खुशी गौर को 6-3,6-3 से हरा दिया। इस टूनार्मेंट में अंडर 14 बालक वर्ग में फाइनल शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रकाश सरन और दूसरी वरीयता प्राप्त विवान विदसारिया के बीच होगा।
बालिका वर्ग के हुए सेमीफाइनल में भारत में 8 वी रैंक की खिलाड़ी अलीना फरीद को दिया चौधरी ने टिकने ही नहीं दिया। उसके शानदार ग्राउंड स्ट्रोक्स का जवाब आज के दिन शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के पास नहीं था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शेरी शर्मा को भी सीधे सेटों में जीत मिल गयी ।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रकाश सरन ने अपने प्रतिद्वंदी सिद्धार्थ जीबू को 6-2,6-2 से आसानी से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में विवान विदसारिया ने अपने प्रतिद्वंदी को टिकने नहीं दिया और 6-4,6-1 से हरा दिया।
युगल मुकाबलों का फाइनल भी कल खेला जाएगा। बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलीना फरीद और श्रावस्ती कुंडलिया ने एक कड़े मुकाबले समाइरा कोहली और खुशी गौर की जोड़ी को 4-6,6-3,10-2 से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शेरी शर्मा और दिया चौधरी ने तिवशी खिलारीवाल और श्रीनीथि साई पोटजू की जोड़ी को 6-4,6-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
बालक वर्ग के युगल फाइनल में यूपी की जोड़ी सानिध्य धर द्विवेदी और वंशराज जलोटा ने फाइनल में जगह बना ली है। एकल और युगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार सुबह 8 बजे से शुरु होंगे।