Wednesday - 13 November 2024 - 5:08 AM

एशियाड का भव्य शुभारंभ, ALL THE BEST इंडिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

चीन के हांगझू में शनिवार को यानी 23 सितंबर 2023 को 19वें एशियाई खेलों का शुभारंभ हो गया है। हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ जो कि काफी भव्य नजर आ रही है।

इसके साथ ही शाम 6:30 बजे तक सभी देशों के खिलाडिय़ों ने तिरंगे के साथ इस ओपनिंग सेरेमनी से हिस्सा लिया है। इस दौरान एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह ने मीडिया को बताया कि , मैं कहना चाहूंगा कि हम कितने गौरवान्वित और खुश हैं।

एशियन गेम्स 2023 : भारत ने इस साल अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। (फोटो साभार- PTI)

 एशियाई गेम्स के उद्घाटन समारोह पर पीएम मोदी ने बधाई दी। साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया। ओपन सेरेमनी के दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक रहे। इन खेलों का आयोजन 2022 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें 2023 के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में इस बार पांच सालों बाद एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है। इस बार भारतीय खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि पहले से ज्यादा बेहतर तैयारी के साथ इस खेल में उतर रहे हैं।ओलम्पिक में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर सबकी नजरे होंगी। हॉकी में पदक की आस है जबकि नीरज चोपड़ा से भाला फेंक में स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है जबकि बैडमिंटन में अच्छी संभावना है।

 

हार्ट टू हार्ट फ्यूचर, यह न केवल एशियाई खेलों का नारा है, बल्कि एशिया के भविष्य का भी नारा है। आपके आतिथ्य और गर्मजोशी से स्वागत के लिए हांगझू के दर्शकों और लोगों को धन्यवाद।

इसके बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशियाई खेलों 2023 की आधिकारिक शुरुआत का एलान किया है। इस दौरान ओपनिंग सेरेमनी काफी भव्य आयोजित की है। इस दौरान चीनी कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया है जबकि एशियाई खेलों की मशाल जलाई गई। बता दें कि एशियाई खेलों का समापन 8 अक्टूबर होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com