जुबिली स्पेशल डेस्क
एशियन गेम्स में भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए कुल पदक अपने नाम कर लिए है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो भारत ने पहले दिन सबसे निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला पदक अपने नाम किया।
इसके बाद तीन और पदक भारत ने तीन और पदक अपने नाम किये। नौकायन में भारत को एक पदक मिला है। निशानेबाजी में भारत की महिलाओं ने दस मिटर एयर राइफल में चांदी जीती है जबकि रोइंग में दूसरा सिल्वर मेडल भारत ने अपने नाम किया है।
लाइटवेट कैटेगरी में भारतीय पुरुषों ने परचम लहराया. रोइंग में इसके अलावा भारत ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज और जीते। भारत ने दिन का 5वां मेडल भी निशानेबाजी में हासिल किया.