जुबिली स्पेशल डेस्क
चीन के हांगझोउ शहर में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट्स का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। 10वें दिन अब तक भारत को कुल 2 गोल्ड मेडल हासिल हो चुकेहैं ।
पहला 5000 मीटर महिला रेस में पारुल चौधरी ने झटका है जबकि अब भारत की एक और शानदार एथलीट अनु रानी ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय रिकार्डधारक अनु रानी ने सोना जीतने पर यूपी में जश्न का माहौल है। अनु रानी ने एशियन गेम्स में भारत को 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने चौथे प्रयास में अपने सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 62.92 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए स्वर्णिम सफलता दिलायी है।
अनु मेरठ की रहने वाली है और किसान परिवार से उनका खास नाता है। उन्होंने साल 2019 के नेशनल चैंपियनशिप में 62.34 मीटर भाला फेंक कर नया कीर्तिमान बनाया था।
इतना ही नहीं अनु ने एक बार नहीं बल्कि चार बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके अलावा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंची। बेहद गरीब किसान परिवार से आने वाली अनु ने काफी कड़ा सघर्ष किया है।
दरअसल एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास भाला खरीदने के लिए भी पैसा नहीं था और तब उनको बांस को भाला बनाने पर मजबूर होना पड़ा था। बांस को भाले का आकार देकर ट्रैंनिंग करनी शुरू की थी।
शुरुआत जिला स्तर पर अपने करियर को उड़ान दी थी और अब इंटनेशनल लेवल पर उनकी धमक देखने को मिल रही है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्थानीय खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने अनु रानी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने पर करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूरी उम्मीद है कि अनु रानी देश को गोल्ड मेडल दिलायेगी और उन्होंने वैसा किया। देश के सोना जीतने हर एथलीट का सपना होता है।अनु ने यूपी का मान बढ़ाया है। सचिव बीआर वरुण ने कहा कि अब उम्मीद है वो ओलम्पिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी ।