जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है। चेन्नई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने शनिवार को जापान को 5-0 से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्थी (51वें मिनट) ने गोल किया।
खिताबी जंग में भारत की टक्कर अब मलेशिया से होगा. मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 6-2 से हरा दिया था। अगर भारतीय टीम फाइनल में जीत हासिल कर लेती है तो वो चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का गौरव प्राप्त करेगी।
भारत अभी तीन खिताब जीतकर पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। ऐसे में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को पीछे छोडऩे का सुनहरा मौका है।
भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया था। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों ने भाग इसमें से पाकिस्तान और चीन की टीमें नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई।