जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
अब फाइनल में श्रीलंका की टक्कर भारत से होगी। फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जायेगा जबकि आज यानी शुक्रवार को भारत सुपर-4 में बांग्लादेश से मुकाबला करेंगी। हालांकि इस मुकाबले का असर टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत पहले ही श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर के मैच में 252 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था और श्रीलंका ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल करते हुए मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका को आखिरी गेंद में दो रनों की जरूरत थी जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।
PAK vs SL : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।