जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलंबो। विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111 नाबाद) की जोरदार बल्लेबाजी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारत ने सोमवार को एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा प्रभावित मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वन डे में अब तक भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन का स्कोर ही बना सकी। आर प्रेमदासा स्टेडियम पर आज भारत ने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान को हर क्षेत्र में पराजित किया।
इससे पहले कल कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने पहले शतकीय साझीदारी के दम पर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। इसे बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जमाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई।
पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट इमाम उल हक (9) के रूप में गिरा। जिनकोबुमराह ने स्लिप पर खड़े गिल के हाथों आउट कराया जबकि भारत की जीत में सबसे बड़ी बाधा बाबर आजम (10) को हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड आउट कर पाकिस्तानी की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।पाकिस्तान के नसीम शाह और हारिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।
इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया केएल राहुल और बुमराह की वापसी हुई. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है।
श्रेयस अनफिट हो गए हैं जबकि मोहम्मद शमी को भी अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है। भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवरों में दो विकेट पर 43 रन है। मोहम्मद रिजवान 0 और फखर जमां 14 रन पर खेल रहे हैं। हालाँकि मैच में फिर बारिश आ गई है और मैच फ़िलहाल रोक दिया गया है। रिज़र्व दे में शुरू हुए मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की।
राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने खेल रुकने तक 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।
खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन है. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
वही भारतीय टीम को दूसरा झटका तब लगा जब शुभमन गिल 58 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। गिल को शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। अब केएल राहुल बैटिंग करने आए हैं। भारत का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट पर 124 रन है।
Heavy rain drove the players off the field in the 25th over Sep 10, 2023•Associated Pressभारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
कोलंबो में बारिश की संभावना बनी हुई लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक 24 घंटे पहले कोलंबो के मौसम की पिक्चर बिल्कुल क्लियर थी। क्योंकि 9 सितंबर को उसी साफ मौसम में वहां श्रीलंका और बांग्लादेश का पूरा मैच हुआ। लेकिन, जो हालात 24 घंटे पहले थे, वही 24 घंटे बाद भी रहेंगे, इसकी संभावना ना के बराबर है।
कुल मिलाकर रविवार के दिन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस एक बेहद रोमांच मुकाबले को इंतेजार कर रहे हैं। मैच में बारिश के आने की संभावना पूरे मैच में बनी रहेगी।