जुबिली स्पेशल डेस्क
यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें दुबई पहुंचना शुरू हो गई हैं। वहीं भारतीय टीम को लेकर जानकारी है कि वो भी दुबई पहुंच गई और तैयारी में जुट गई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर खिलाडिय़ों का एक वीडियो सामने आया है।
जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग देशों के ये खिलाड़ी दुबई में मिले तो उनकी गर्मजोशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। खिलाडिय़ों ने आगे बढक़र एक दूसरे का एक-दूसरे का स्वागत किया। मुस्कुराते हुए गले मिले और आगे बढ़ गए। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो सामने आया है।
टीम इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो दुबई में एराइल के दौरान शूट की गई है। वीडियो में देख सकते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ दुबई पहुंचे हैं।
हाल फिलहाल चर्चा में रहे यजुवेंद्र चहल विक्ट्री साइन दिखाते हुए आगे बढ़ते हैं। फिर दिनेश कार्तिक चैंपियन खिलाड़ी की मुस्कान के साथ दिखाई देते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी अफगानिस्तान के एक प्लेयर से झप्पी पाते हैं।
दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी देखी जा सकती है। विराट कोहली भी अफगानिस्तान के प्लेयर्स के हैलो करते हैं। इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम नजर आते हैं लेकिन वो विराट कोहली से गर्मजोशी के साथ हैंडशेक किया है। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से बात की और हाल चाल लिया। इसके बाद विराट और बाबर दोनों आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने इस वीडियो को पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
- पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
- दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
- तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
- चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
- पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
- छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
- सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
- आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
- नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
- दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
- 11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
- 12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
- फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई
एशिया कप के लिए सभी टीमों
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान