जुबिली न्यूज डेस्क
संभल की चन्दौसी अदालत में आज शाही जामा मस्जिद मामले में सुनवाई होगी. इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करेगा. प्रशासन ने अदालत परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
चन्दौसी के सर्कल ऑफिसर (सीओ) संतोष कुमार सिंह ने अदालत परिसर की सुरक्षा के बारे में बताया, “चारों तरफ से कवर कर लिया गया है. कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जाएगा. मीडिया भी अंदर नहीं जाएगी. केवल वकील ही अंदर जा सकते हैं. ड्रोन और कैमरों से निगरानी की जा रही है.”
गुरुवार को चन्दौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नज़र क़ुरैशी ने बताया था, “हमने घोषणा की है कि जो बाहरी लोग हैं और पंजीकृत वकील नहीं हैं वो अदालत परिसर में ना आएं.”आज जुमे की नमाज़ को लेकर भी प्रशासन सतर्क है. जामा मस्जिद के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है.