जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार दिखाई है। ऐसे में देश के अलग- अलग हिस्सों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू, कहीं वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं मिनी लॉकडाउन लगाया जा रहा हैं, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े:पापा मम्मी को प्यार नही करते ?
ये भी पढ़े: फ्रांस ने अपने नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने के लिए क्यों कहा
कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है @PMOIndia @tourismgoi @incredibleindia pic.twitter.com/EZX2jNQI9V
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 15, 2021
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।’
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में आज तक संक्रमण के दो लाख नए मामले दर्ज किए गए। ये महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। पहली लहर में कोरोना का ये विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, जितना अब सामने आ रहा है।