जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे होगा या नहीं इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का 3 अगस्त को फैसला आ सकता है। फ़िलहाल एएसआई के सर्वे पर रोक रहेगी।
इससे पहले वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे शुरू हुआ था लेकिन यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की रोक से मुस्लिम पक्ष ने रहत की सांस ली थी।
बता दें कि जिला जल के आदेश के बाद एएसआई की टीम ज्ञानवापी का सर्वे करने के लिए पहुंचीं थी। इसके लिए चार टीमें बनायी गई थी। जो अलग-अलग सर्वे कर रही थी।
पहली टीम पश्चिमी दीवार के पास, 1 टीम गुंबदों का सर्वे, एक टीम मस्जिद के चबूतरे का और एक 1 टीम परिसर का सर्वे कर रही थी लेकिन तभी इस बीच सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई। दरअसल मुस्लिम पक्ष इसको रोकने लिए सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने से ASI को पक्ष रखने के लिए कहा है।